सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे कुछ वीडियोज में बताया जा रहा है कि 'द सिम्पसन्स' कार्टून ने 16 जनवरी, 2025 को दुनियाभर में इंटरनेट बंद होने की भविष्यवाणी की थी। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई।

Internet Shutdown: सोशल मीडिया पर खबरें आग की तरह फैलती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि 16 जनवरी को दुनियाभर में इंटरनेट बंद होने वाला है। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब और व्हाट्सएप तक में कई ऐसे वीडियो देखे जा सकते हैं जिनमें इंटरनेट बंद होने का दावा किया जा रहा है। 16 जनवरी अब बहुत नजदीक है ऐसे में लोगों के बीच यह जानने की उत्सुकता है कि क्या सच में उस दिन इंटरनेट बंद होने वाला है? आइए जानते हैं कि दावे की शुरुआत कैसे हुई और इसमें कितनी सच्चाई है

Internet Shutdown On 16th January Know Truth Behind Viral Claim

कहां से वायरल हुई ये खबर? 

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे कुछ वीडियोज में बताया जा रहा है कि 'द सिम्पसन्स' कार्टून ने 16 जनवरी, 2025 को दुनियाभर में इंटरनेट बंद होने की भविष्यवाणी की थी। यह भी कहा जा रहा है कि इस कार्टून की कोई भी भविष्यवाणी झूठ नहीं होती। एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक शार्क समुद्र के नीचे से जाने वाली इंटरनेट केबल्स को काट देती है. इस वजह से पूरी दुनिया में इंटरनेट ठप्प हो जाता है और ब्लैकआउट जैसी स्थिती बन जाती है। वीडियो में आगे इस घटना का संबंध अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

क्या सच में 16 जनवरी को इंटरनेट हो जाएगा ठप्प?

जानकारों और फैक्ट चेकर्स की मानें तो यह दावा पूरी तरह से गलत है. 'द सिम्पसन्स' ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की है. जिस वीडियो को इसका आधार बनाया जा रहा है, वह एक एडिटे़ड वीडियो है। ऐसे में इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि 16 जनवरी को इंटरनेट बंद हो जाएगा. दूसरी ओर ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह भी 16 जनवरी को न होकर 20 जनवरी को है। इसलिए सोशल मीडिया पर चलने वाले ऐसे बेबुनियादी दावों से सावधान रहें। ऐसे वायरल वीडियोज का मकसद सनसनी पैदा करके केवल व्यूज पाना होता है। ऐसे वीडियोज को बिना जांचे-परखे आगे शेयर करने से बचें और न ही इनपर भरोसा करें।