इस सफलता के पीछे किसका हाथ था?
Bhopal MP: सेंट जोसफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स बैंड ग्रुप ने गत दिवस तात्या टोपे स्टेडियम में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित हुए अंतर शालेय बैंड प्रतियोगिता में लगातार अपना विजयी डंका बजाते हुए ब्रास बैंड बालिका केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है की पूर्व में विद्यालय का बैंड मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वावधान मे आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में क्रमश: तीसरे व् दूसरे स्थान पर रहा है।
इस सफलता के पीछे विद्यालय के बैंड प्रशिक्षक , सहायक शिक्षिका व एन सी सी अधिकारी के अथक प्रयास से आज विद्यालय का बैंड दल एक बार फिर विजय के शिखर की ओर अग्रसर हैं । बैंड के सुमधुर धुन पर उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो जाते हैं।
भोपाल के लगभग 15 स्कूल, मध्य प्रदेश पुलिस बैंड, सशस्त्र सीमा बल बैंड का यह संयुक्त प्रयास भोपाल में पहली बार हुआ था ।
इस अवसर पर बच्चो के उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय की मैनेजर सिस्टर फ्रांसिस जोसफ, प्राचार्या सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया खेल शिक्षक विष्णु कान्त सहाय, कीर्ति गोस्वामी सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व् शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
0 Comments