सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में नई शिक्षा नीति के साथ आए कौन है ये इंटरनेशनल मेहमान जिनका स्वागत और सम्मान किया प्रोफेसर "राजेश बिज़रोनिया" और उनकी टीम ने
सेज यूनिवर्सिटी भोपाल किसी पहचान की मोहताज नही है ये सब जानते है, पर आज हम बात करने वाले है सेज यूनिवर्सिटी के शिक्षको की जो लगातार अपने छात्र और छात्राओं के लिए एक सफलता की सीढ़ी बनते जा रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं श्री राजेश बिज़रोनिया की जिन्होंने जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जो अपने छात्र और छात्राओं को हमेशा एक अलग शिक्षा नीति के तहत जानकारी प्रदान करते है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं
डॉ सुधीर श्रीवास्तव, डॉ राजेश बिज़रोनिया, डॉ हर्षिल पराड़कर एवं उनकी पूरी टीम ने मिलकर अतिथि के रूप में डॉ देवदत्त बारासकर को आमंत्रित किया, डॉ देवदत्त बारासकर जिन्होंने फ़ोटोग्राफ़ी के क्षेत्र में महारथ हासिल किया है, जो अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर एवं सलाहकार है
सेज यूनिवर्सिटी के बैचलर जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन फर्स्ट ईयर के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के कार्य और मैनेजमेंट की सराहना करते हुए डॉ देवदत्त बारासकर ने कहा कि हमें बहुत खुशी मिली और हम आपके आगे बढ़ने में हमेशा आपके साथ है
9 Comments